युवती ने खुद को आग लगाकर समाप्त की जीवनलीला
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी के पास सुवाखुली उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर भवान के निकट स्कूटी सवार एक युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसमें युवती बुरी तरह झुलस गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ ले जाया गया जहां पर उाक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती द्वारा भवान बाजार में पेट्रोल और माचिस ली गई जिसके बाद वह 1 किलोमीटर आगे जाकर सड़क किनारे रुकी और उसने खुद पर और स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे स्कूटी भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई जिससे युवती बूरी तरह से झूलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है की युवती देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी जिसका नाम पूर्णिमा बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की पुलिस जांच की जा रही है जिसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा । उन्होने बताया कि घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है व घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है।