ब्रेकिंग न्यूज़
1 . वार्षिक कला प्रदर्शनी "अभिव्यक्ति" – “ कण-कण में राम “ 2 . मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी ठाकुर सर्वेश सिंह की अंत्येष्टि में शामिल हुए बहादुरपुर जट्ट के ग्राम प्रधान 3 . कुहु गर्ग के आईपीएस बनने पर श्री वैश्य बंधु समाज ने बांटी मिठाईयां 4 . रोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका 5 . सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के समर्थन मे उतरी पूर्व राज्यपाल और वर्तमान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य 6 . देहरादून में दिवंगत कलाकार प्रह्लाद मेहरा की आत्मा की शांति हेतु शोक सभा का आयोजन 7 . रेलवे कर्मचारियों के शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन 8 . "परिजनों ने कराया नेत्रदान' "नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम का 323 वां सफल प्रयास 9 . मतदान जागरूकता हेतु रैली का आयोजन 10 . संत महापुरुषों के प्रत्येक कार्य में होता है समाज का हित : महंत मुरारी दास 11 . आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई 12 . जीजीआईसी ज्वालापुर की छात्राओं ने किया शांतिकुंज व देसंविवि का शैक्षिक भ्रमण 13 . मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन 14 . जल ही जीवन का आधार जल बिन सब बेकार-डॉ अनुपमा गर्ग 15 . मतदान जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं रैली का आयोजन 16 . श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 17 . स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह का 110वा जन्मदिन माल्यार्पण कर मनाया गया 18 . राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के पंचकर्मीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 19 . पूर्णाहुति के साथ महारूद्र यज्ञ का हुआ समापन,भक्तों की भारी भीड़ रही मौजूद 20 . पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रवृत्ति संत की और भक्ति संघ की : डॉ. शैलेंद्र 21 . पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्या मनोनीत 22 . शहर व्यापार मण्डल ने किया नवगठित इकाइयों का स्वागत 23 . मतदान जागरूकता के लिए छात्रोंओ ने निकाली रैली 24 . गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ जनता के बीच जाना भाजपा की प्राथमिकता : आदेश चौहान 25 . रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में बढ़ी रौनक,अदा की जाएगी विशेष नमाज तरावीह 26 . संपूर्ण देश से 43 महिलाओं को अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया 27 . महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी कांस्टेबल पूनम सौरियाल 28 . उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न 29 . विधायक आदेश चौहान की विधायक निधि से टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य 30 . जांच में सिद्ध नहीं हुए साबिर पाक दरगाह प्रबंधक रजिया पर लगे आरोप,दोबारा संभाला पदभार 31 . नगर आयुक्त के समर्थन में आए निवर्तमान मेयर ने रूड़की विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 32 . गुरु की भक्ति और शक्ति मुक्ति का आधार : संत बालकदास 33 . 220 किलो गौमांस के साथ गौकशी का आरोपी गिरफ्तार 34 . कार्यकर्ताओं से होती है पार्टी व पदाधिकारियों की पहचान : राजीव शर्मा 35 . विकास कार्यों के लिए नवोदय नगरवासियों ने जताया राजीव शर्मा का आभार 36 . आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पार्षदों ने बनाई रणनीति 37 . रानीपुर विधायक ने शुरू कराया एक करोड़ से अधिक लागत की सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य 38 . जीजीआईसी ज्वालापुर में 12वीं की छात्राओं को समारोहपूर्वक दी गई विदाई 39 . भाजपा शासन में जनता को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ : राजीव शर्मा 40 . 18 फरवरी को स्वरोजगार नारी सम्मेलन आयोजित करेगा छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट 41 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 42 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 43 . निशुल्क चिकित्सा शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ 44 . रुड़की में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड 45 . सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार : विशाल बिरला 46 . मसूरी शहर की विकास योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक 47 . राष्ट्र निर्माण में शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका : स्वतंत्र कुमार 48 . श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया महाराज अग्रसेन स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 49 . भेल ओ.बी.सी.एसोसिएशन ने मनाई सावित्रीबाई फुले जयंती 50 . पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास में जुटी केंद्र सरकार : अजय भट्ट

नई शिक्षा नीति है नवाचारों से परिपूर्ण : प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल

नई शिक्षा नीति है नवाचारों से परिपूर्ण : प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल

सबसे तेज प्रधान टाइम्स                                                                                             

गबर सिंह भण्डारी                                                   

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय,(यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग केंद्र) श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा मार्च माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया प्रारंभ: दक्षिण और पश्चिमी राज्यों के शिक्षक भी लेंगे प्रशिक्षण) 

भारत सरकार द्वारा लागू की गई दूरदर्शी नई शिक्षा नीति के विभिन्न पक्षों पर केंद्रित पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय,श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 11 मार्च , 2024 से प्रारंभ हुआ है।  जिसमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सेवारत 7 राज्यों के शिक्षक प्रतिभागी प्रशिक्षण लेंगे। ये राज्य हैं - उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश,पंजाब,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश । इस अवसर पर यूजीसी पोर्टल के माध्यम से 54 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया।  

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने  कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित  इन कार्यक्रमों में  निरंतर दक्षिण और पश्चिमी राज्यों के प्रतिभागी भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं। यह हर्ष का विषय है। भारत सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति नवाचारों से परिपूर्ण है और सर्वांगीण उन्नति में सहयोगी है। इस दृष्टि से मालवीय सेंटर द्वारा नई शिक्षा नीति पर केंद्रित ये प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी हैं। 

कुलपति प्रो.नौटियाल ने आगे कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का  मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर  "एन ई पी 2020 ओरिएंटेशन एंड सेंसटाइजेशन" पर केंद्रित ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम

निरंतर ऑनलाइन मोड में संचालित कर रहा है। 

शुभ संकेत है कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के मालवीय सेंटर से अनेक राज्यों के शिक्षक प्रतिभागी ऑनलाइन लाभान्वित हो रहे हैं।  उन्होंने इस हेतु केंद्र की पूरी आयोजन समिति तथा समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। 

उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को नई शिक्षा नीति की बारीकियों को समझाने के लिए यूजीसी द्वारा मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर्स द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों  का आयोजन भारत सरकार का एक महत्त्वाकांक्षी उपक्रम है। 

इसके अंतर्गत उच्च शिक्षा के विविध विषयों पर  प्रशिक्षण कार्यक्रम गढ़वाल विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा भी निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। 

इस केंद्र की निदेशक प्रोफेसर इंदु पांडेय खंडूड़ी ने बताया कि हमारा केंद्र एन ई पी 2020 के विविध पक्षों पर देशभर के विद्वान वक्ताओं को वक्तव्य हेतु आमंत्रित करते हुए शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण के नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान कार्यक्रम एन ई पी 2020 ओरियंटेशन एंड सेंसटाइजेशन प्रोग्राम' के शीर्षक से आयोजित किया जा रहा है । इसके अंतर्गत इंडियन नॉलेज सिस्टम,  एकेडमिक लीडरशिप गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट,स्किल डेवलपमेंट स्टूडेंट डायवर्सिटी एंड इंक्लूसिव एजुकेशन,इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट,हायर एजुकेशन एंड सोसायटी तथा हॉलिस्टिक एंड मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन  जैसे विविध पक्षों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक दिन सायं 3 से 6 बजे तक ऑनलाइन दो सत्र होते हैं। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों को बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर देकर उनका मूल्यांकन भी किया जाता है। इन सभी प्रक्रियाओं के फलस्वरूप निरंतर उपस्थित  शिक्षकों  को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र केंद्र द्वारा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार शिक्षक इस केंद्र के माध्यम से नवीन ऊर्जा और नवाचारी गतिविधियों से संयुक्त होंगे। 

सत्रों का संचालन असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ.राहुल कुंवर सिंह, डॉ.सोमेश थपलियाल तथा प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव डॉ.कविता भट्ट ने किया और डॉ.अनुराग ने सहयोग किया। 

संयोजन कार्य में पूनम रावत और अनिल कठैत ने सक्रिय भूमिका निभाई।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी