पृथ्वी को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर का महाविद्यालय रुड़की में चित्रकला विभाग की ओर से संयुक्त का डॉ अर्चना चौहान द्वारा पानी के बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से वर्षा जल संचयन प्रणाली जलपुन चक्रण एवं वृक्षारोपण हरित आवरण एवं जैव विविधता आदि विषयों को लेकर एक पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें छात्राओं ने बढ़कर का हिस्सा लिया कुल 31 छात्राओं ने जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण जैसे गंभीर विषयों को लेकर समाज को एक संदेश देते हुए सुंदर पोस्टर बनाएं ।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ अनुपम घरघानी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जल का संचय करना चाहिए क्योंकि पीनी योग्य पानी हमारी पृथ्वी से दिन प्रतिदिन घटना चला जा रहा है आने वाले समय में जल संकट का सामना हमें करना पड़ेगा इसी के साथ ही हमें अपनी पृथ्वी को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण करना भी जरूरी है चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ अलका आर्य छात्राओं का उत्साह वर्धन किया वह निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए छात्रों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -चित्राक्षी बी.ए तृतीय सेमेस्टर
द्वितीय
स्थान -विशाखा बीए तृतीय सेमेस्टर
तृतीय
स्थान -प्राची बीए तृतीय सेमेस्टर, कोमल एम.ए तृतीय सेमेस्टर
सांत्वना
पुरस्कार-विशाखा नौटियाल, महक खुशबू महक सालिया शिवा रही।
इस
मौके पर उपस्थित प्रवक्ता डॉ भारती शर्मा डॉक्टर कामना जैन,अंजलि प्रसाद ,कुमारी
रिकी ,कुमारी शिल्पा आदि उपस्थित रहे।