फिटनेस जोन के शालिनी सिंह और सार्वजीत सिंह दिलावरी ने हरिद्वार का किया नाम रोशन
फिटनेस जोन के शालिनी सिंह और सार्वजीत सिंह दिलावरी ने हरिद्वार का किया नाम रोशन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। फिटनेस जोन के शालिनी सिंह और सार्वजीत सिंह दिलावरी ने हरिद्वार का नाम रोशन किया। केटलबेल स्पोर्ट वर्ड चैंपियनसिप, जिसका आयोजन Cholpon-ATA Kyrgyztan में किया गया था। इसमें 12 देशों ने भाग लिया और 500 से भी अधिक खिलाड़ी मौजूद थे। भारतीय खिलाड़ियों का team contingent जिसमे 7 athlete थे, बहुत ही बख़ूबी से medal tally में 11 gold और 3 सिल्वर , भारत के नाम दर्ज कराके आये हैं। इसी के साथ vetran केटेगरी में शालिनी सिंह और उनकी २ साथी महिला खिलाडियों ने तीसरे नंबर की ट्रॉफ़ी भी अपने नाम की । शालिनी सिंह ने अपनी वेट कैटेगरी में अलग अलग लिफ्ट जिनका नाम baithlon, जर्क, snatch व relay में 3 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल हासिल किया । सार्वजीत सिंह ने baithlon में सिल्वर मेडल हासिल किया । शालिनी सिंह व सार्वजीत सिंह दिलावरी ने kettlebell स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन के प्रति अपना आभार प्रकट किया, जो की भारत में kettlebell sports की रजिस्टर्ड फ़ेडरेशन है , आईयूकेल( IUKL) के तहत खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए तथा उनकी भरपूर सहायता करते हुए kettlebell स्पोर्ट्स इंडिया एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की कि उनके खिलाड़ी जो की 7 athlete का टीम contingent था जिसमे 5 महिला खिलाड़ी और 2 पुरुष खिलाड़ी थे । उन्होंने भरपूर प्रैक्टिस और मेहनत करके cholpon ata किर्गिज़तान पहुँच कर और वहाँ से देश का नाम गोरवान्वित कर लौटे हैं। भारत में महिलायें किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में देश का नाम गोरवान्वित कर रही हैं।