सनातन श्री रामलीला पत्र परिषद द्वारा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध किया जा रहा लोगो जागरूकता
सनातन श्री रामलीला पत्र परिषद द्वारा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध किया जा रहा लोगो जागरूकता
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
खटीमा।सनातन श्री रामलीला पत्र परिषद द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में केवट सम्मेलन का आयोजन किया गया केवट सम्मेलन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ धूम्रपान से होने वाले नुकसान पर्यावरण संरक्षण आदि सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता के लिए नाटक का मंचन किया गया जिसके माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया केवट मंचन के बाद श्री राम सीता एवं लक्ष्मण 14 वर्ष के वनवास में जब जंगल पहुंचते हैं तो वृक्ष राजा से अनुमति लेकर रात्रि विश्राम कर नाव चलाने वाले केवटों से उन्हें नदी पार करने का आग्रह करते हैं जिसे सहस्त्र स्वीकार करते हुए सभी केवट खुशी-खुशी भगवान राम सीता और लक्ष्मण नदी के पार ले जाते हैं श्री राम सीता एवं लक्ष्मण के पात्रों को नदी पार करते हुए केवट नदी ,,पार करने वाले नाभिक एवं मछुआरे,, सब परिवार मैथिली भाषा में गीत गाते हुए अपनी नाव से तीनों को नदी के उसे पर छोड़ने का काम करते हैं रामलीला मंचन के साथ-साथ सनातन श्री रामलीला पत्र परिषद द्वारा रामलीला मंच के माध्यम से समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि संस्था का प्रयास हिंदू धर्म की संस्कृति से सभी समाज के लोगों को अवगत कराना आपस में भाईचारा प्रेम बड़ाना साथ-साथ समाज में पहली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करना भी है कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल इंद्रेश गुंबर मनोज वाधवा राधे श्याम गुप्ता मनोज श्रीवास्तव विकास अग्रवाल रमेश चंद्र सिंघल मुकेश वर्मा सुधीर सक्सेना सुमन कुमार रंजीत भारती आदि उपस्थित थे, रामलीला मंचन में पिछले 25 वर्षों से ऋषि विश्वामित्र की भूमिका रवि अरोड़ा एवं केवट की भूमिका लगातार 25 वर्षों से अशोक रस्तोगी द्वारा प्रदर्शित की जा रही है