समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत रुड़की के छात्र-छात्राओं के दल ने किया शैक्षिक भ्रमण
समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत रुड़की के छात्र-छात्राओं के दल ने किया शैक्षिक भ्रमण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शैक्षिक भ्रमण रुड़की के छात्र-छात्राओं के दल ने झांझरा स्थित विज्ञान धाम में थ्रीडी फिल्म, हिमालय गैली, तारामण्डन व रोचक जैन विविधता पारि देखा बच्चों के लिए विज्ञान धाम देखने की अनुभूति अनुठी रही। बच्चों ने विज्ञान के प्रयोग के तरीके जानकर ज्ञान बहाया। मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने विज्ञान धाम वा भ्रमण करके विज्ञान से सम्बंधित जानकारी हासिल की।
कालेज के रक्षा नैव दस के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान घास में तारामण्डल के बारें में जानकारी हासिल की। विज्ञान धाम के शिक्षक गाइडो ने जानकारी देते हुये बच्चों को तारामण्डल के बकरें में विस्तार से बताया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने तारामण्डल, ग्लोबल वार्मिंग और उससे होने वाले नुकसान के करे में बनाई गई थ्री डी फिल्म देखने के साथ-साथ एवं हिमालय की उत्पति सूचना सम्बंधी जानकारी प्राप्त की। विज्ञान धाम में बनाए गये मॉडल के माध्यम से बच्चों को हिमालय में उगने वाली वनस्पति व वहाँ रहने वाले मीव जन्तुओं के गरें में विस्तार से बताया।
इस बैन बच्चों द्वारा ग्लेशियर के बुरख जाने के बाद पैत होने वाले बलात व हिमालय पर रहने वाले जीव जन्तुओं के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब भी विज्ञान धाम के शिक्षकों द्वारा दिये गये । शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री सुबोध नैन जो ने विज्ञान के दैनिक जीवन में उपयोग की जानकारी देने के साथ ही विज्ञान के कई गूढ़ रहस्यों के बारे में बताया। भ्रमण दल में मिमी सन्तोष श्रीवास्तव, श्री जसदीप जैमिनी, सुभाष सैनी, श्रीमती सुमित्रा चन्दोला, आचल चौधरी, मीनू युप्ता, अमन चैन आदि मौजूद रहें।