मशहूर कवि सैयद नफीसुल हसन ने मोहल्ला सोत में कराई नाले की सफाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
रुड़की। नगर के देशभक्ति गीत गायक,कवि व पत्रकार सैयद नफीसुल हसन के प्रयासों से मोहल्ला सोत में काफी दिनों से अटे पड़े नाले की सफाई कराई गई।नगर निगम के सफाई कर्मचारी के साथ मिलकर उन्होंने गंदगी से अटे पड़े इस नाले की सफाई कराकर मोहल्ले वासियों को राहत पहुंचाने का काम किया है।
सैयद नफीसुल हसन ने बताया कि काफी समय से इस नाले के अटे होने के कारण मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप तो बढ़ रहा था,बुखार व डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के फैलने का अंदेशा था।उन्होंने कहा कि वह संपूर्ण नाले की सफाई कराने का प्रयास करेंगे,जिससे कि मोहल्ले वासियों को गंदगी एवं मच्छरों के प्रकोप का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि वह दिन-रात मोहल्ले वासियों की सेवा में लगे हुए हैं तथा उनकी हर संभव सहायता एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए भी तत्पर रहते हैं,हालांकि अभी नगर निगम चुनाव की घोषणा नहीं हुई है,लेकिन मोहल्ले वासियों का कहना है कि सैयद नफफीसुल हसन जैसे समाजसेवी व्यक्ति को वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे आना चाहिए और इसमें हम सभी वार्ड वासियों का सहयोग उन्हें मिलेगा,अब देखने वाली बात यह होगा कि वह जनता की इस मंशा को भी पूरा करेंगे या निस्वार्थ भाव से दिन-रात उनकी सेवा में लगे रहेंगे?