सिडकुल पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
मुनीश शर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 11/05/2025 को न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट की तामील में अभियुक्तगण सन्नी कुमार पुत्र सोमदत्त निवासी नील खुदाना जूनियर हाई स्कूल के पास ज्वालापुर जनपद हरिद्वार,रईस पुत्र गुलाम साबिर निवासी हजारा ग्रांट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार,नरेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी रोशनाबाद सिडकुल जनपद हरिद्वार,सुनील पुत्र जयचंद निवासी बड़ी आनेकी हेत्तमपुर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को उनके मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभि0गण को न्यायालय में पेश किया गया है।
1. वाद संख्या 1820 /2024 धारा379/411
2. संबंधित वाद संख्या 19/24 धारा 8/20 NDPS ACT।
3. वाद संख्या 2468/24 धारा 323/504/506 IPC
4. संबंधित वाद संख्या22/20 धारा 446 CRPC( रिकवरी वारंट)
पुलिस टीम
1- एडिशनल उप निरीक्षक जगदीश रावत थाना सिडकुल ।
2-एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र थाना सिडकुल।
3- कांस्टेबल 1575 मनीष थाना सिडकुल।
4- कांस्टेबल अजय थाना सिडकुल।