सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अंकित माहेश्वरी
सुराजसेवा दल के प्रदेश अध्यक्छ रमेश जोशी के नेतृत्व में सुराज सेवा दाल के कार्यकर्ताओ ने अधिशाषी अभियंता विद्युत् विभाग का घेराव कर पुतला फूका और विद्युत विभाग भ्रस्टाचार बंद करो के नारे लगाये ! उन्होंने अधिशाशी अभियंता से पूछा की लोग शिकायत करते है और कई-कई दिनों तक उनकी शुकायतें दूर क्यों नहीं की जाती है ! रमेश जोशी ने पुछा की उन्होंने कितने IDF मीटर बदले है क्यों नहीं वो अच्छी क्वालिटी के मीटर खरीदते है क्यों राजस्वय की चोरी करते है ! उन्होंने पूछा की IDF मीटर कितने दिन में बदलने चाहिए इसके क्या गाइड लाइन है ! अधिशासी अभियंता बताएं की वह मैनपावर की अपने उच्चअधिकारीयों से क्यों नहीं मांग करते है ! अगर उनके पास मैनपावर की कमी है तो वह लेटर मुझे दें मैं सैंक्शन करवाकर कर लता हूँ ! कोई मीटर जम्प मरता है ! किसे की नोज़ल पिन ख़राब हो जाती है ! कोई मीटर जल जाता है ! फिर उपभोक्ता पर चोरी का आरोप लगाकर उनसे पैसे ऐठतें है ! विद्युत् विभाग यह लूट डकैती बंद करे ! विभाग अगर तराज़ू ख़राब होगी तो चोरी कैसे रोकेगी ! जिला प्रभारी सचिन कुमार कंचानिया ने बताया की लोगो की प्रार्थना पत्र को कूडेदानं में डालना बंद करें ! जिलाध्यक्छ चन्द्र्रकाश जोशी ने कहा की जनता के कामो को प्राथमिकता देना सुरु करें ! जिला महासचिव नवदीप भरद्वाज ने बताया की भ्रस्टाचार बंद करे और उपभोक्ता के कामों को प्रभावी रूप से करे ! कोरोनाकाल के ३ महीने का बिल माफ़ करे अन्यथा उग्र आंदोलन होगा ! इस अवसर पर रमेश जोशी, परविंदर, सचिन कंचानिंया, चंद्रप्रकाश जोशी, नवदीप भरद्वाज , सुभाष शर्मा, गोविन्द कामली, अंकुर कमल, संदीप शर्मा, हन्नी, लोकेश, जॉनी, विकास धीमान, दीपा, रमा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थें !