सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
आज हरिद्वार शहर में बहुत बहुत बड़ा मामला सामने आया शंकर आश्रम के समीप स्थित देश की जानी-मानी डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब में एक बड़ी अनियमितता सामने आई सूत्रों के मुताबिक मध्य हरिद्वार में न्यू हरिद्वार कॉलोनी स्थित निवासी राकेश वर्मा अपने पुत्र ईशान वर्मा को लेकर उसकी टीवी जांच कराने के लिए डॉ लाल पैथोलॉजी लाइव में पहुंचे जब वहां का कर्मचारी टीवी जांच के लिए इंजेक्शन लगा लगा दो वर्मा जी ने उस कार्य पर देखा तो वो हक्के बक्के रह गए क्योंकि उसकी एक्सपायर डेट को 6 महीने हो चुके थे जब उन्होंने इसके बाबत उस कर्मचारी से पूछा तो वह अगल-बगल झांकने लगा टोका के शर्मा जी ने बोला कि वह इसके बाबत सीएमओ और स्थानीय कोतवाली में प्रबंधक के खिलाफ शिकायत करेंगे जब पैथोलॉजी लैब के प्रबंधकों से इसके बारे में जानने जाने को स्टडी तो उनका गोलमोल जवाब था उनके कर्मचारी ने एक्सपायरी डेट देख ली थी और इंजेक्शन नहीं लगाया था