अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान ने मनाया तीज का त्यौहार
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान ने मनाया तीज का त्यौहार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार।अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजिस्टर्ड) बिजनौर के तत्वावधान में व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल के निर्देशन में, हरियाली तीज का रंगारंग कार्यक्रम, संस्थान की सभी सदस्यों एवं अतिथियों ने धूमधाम से मनाया जिसमें नृत्य प्रतियोगिता तीज के गाने प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, श्रृंगार प्रतियोगिता, आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।इनमे नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में वंदना अग्रवाल व शशि शर्मा को प्रथम स्थान, आशा अग्रवाल व भावना भारद्वाज को द्वित्तीय स्थान सपना अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं जूनियर वर्ग में अंजलि अग्रवाल प्रथम, शालिनी अग्रवाल द्वित्तीय व आराध्या तृतीय स्थान पर रहीं। तीज के गीत प्रतियोगिता में उषा शर्मा व उमा अग्रवाल ने प्रथम, आशा अग्रवाल को द्वित्तीय एवं कुसुमलता अग्रवाल को तृतीय स्थान, संध्या गुप्ता व संध्या अग्रवाल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।त्यौहार बताओं प्रतियोगिता में संध्या गुप्ता व शिखा गुप्ता प्रथम व उषा शर्मा द्वितीय एवं आशा अग्रवाल व संध्या अग्रवाल तृतीय रहीं।रंगो की प्रतियोगिता में आशा अग्रवाल, सपना प्रथम, वंदना, संध्या गुप्ता द्वितीय व शशि शर्मा तृतीय रहीं। माचिस में श्रृंगार की सामग्री रखने में, 60-60 सामग्री रखकर उमा अग्रवाल, संध्या अग्रवाल प्रथम, 35-35 सामान रखकर शालिनी गुप्ता व डॉ नीलम गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में उषा शर्मा व शिखा गुप्ता ने प्रथम स्थान, कुसुमलता अग्रवाल ने द्वितीय एवं आशा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।नृत्य, तीज के गाने, प्रश्नोत्तर आदि प्रतियोगिता के अंत में सम्मिलित अंको के आधार पर कुसुमलता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, शिखा गुप्ता व उषा शर्मा को पीछे छोड़ आशा अग्रवाल ने तीज क्वीन का खिताब अपने नाम किया। सविता अग्रवाल, भावना भारद्वाज, शशिप्रभा व रेखा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ताज़ एवं अंगवस्त्र पहनाकर और सभी ने तालियां बजाकर तीज क्वीन का स्वागत, उत्साहवर्धन किया। इनके अतिरिक्त भी सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त रीता अग्रवाल, बरखा गुप्ता, सपना अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल आदि ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने साथ में भोजन का आनंद लिया एवं विजेताओं को बधाई दी।