हरिद्वार पुलिस ने दो शराब तस्कर दबोचे
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 8-4-2025 को शराब के धंधे में संलिप्त 2 आरोपियों को मय अवैध देशी शराब के साथ भूपतवाला के पास व मोतीचूर रेलवे रोड तिराहे के पास से पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी
1.पवन अरोडा पुत्र गुलशन अरोडा निवासी भीमगोडा कोत0नगर हरिद्वार।
(27 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा)
2-गौरव पालीवाल पुत्र श्री सतीश पालीवाल निवासी भीमगौडा गुसाई गली कोतवाली नगर हरिद्वार।
(31 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा)
पुलिस टीम
उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी
हे0का0 विकास गैरोला
कां0 शिवानन्द घल्डियाल
कां0हरवीर सिंह
कां0 राहुल धानिक।