गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति 9 और 10 अप्रैल को मनाएगी गढ़ उत्सव
अर्जुन सिंह राणा "पहाङी"
ऋषिकेश। गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढलवाला मुनि की रेती के द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित गढ़ उत्सव समारोह दिनांक 9 और 10 अप्रैल 2025 को रामलीला मैदान 14 बीघा नया पुल के पास आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रीविद्याधर शैल नट संस्था श्रीनगर द्वारा दोनों दिवस पर उत्तराखंड पांडव नृत्य ,गैंडा कौथिग, बुढ देवा पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी,
इस अवसर पर गढ़भूमि लोक संस्कृति वैष्णवी कीर्तन मंडली द्वारा पारंपरिक मांगल गीतों की प्रस्तुति के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,हास्य लोक कलाकार संदीप छिलवट के माध्यम से हास्य की फुलझड़ियां,कलाकारों का प्रतिभा सम्मान, के साथ लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
समिति के द्वारा विगत 7 वर्षों से समय समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं विशेषकर उत्तराखंडी लोक संस्कृति, परंपरा ,बोली, भाषा एवं रीति रिवाज पर आधारित विधाएं प्रस्तुत की जाती हैं अपणि संस्कृति अपणि पछियाण को बढ़ावा देने वाली विद्याओं का संरक्षण संवर्धन किया जाता है।
उक्त समारोह में समिति के अध्यक्ष आसाराम व्यास, विशालमणि पैन्यूली, गजेंद्र सिंह कंडियाल, सुरेंद्र सिंह भंडारी , घनश्याम नौटियाल ,रामाबल्लभ भट्ट, धनीराम बिजौला, रामकृष्ण पोखरियाल ,भगवती रतूड़ी, महिपाल सिंह विष्ट, निर्मला शर्मा, दर्शनी भंडारी , मीना मेदवान, रवि नौटियाल, केडी व्यास, प्रवीण व्यास, दिनेश सेमलटी,आदि कार्यक्रम संयोजक के रूप में हैं।