वार्षिकोत्सव एवं पुरातन छात्र मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी के विकास खंड थलीसैंण के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पाटुली में छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव में पुरातन छात्र मिलन समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व छात्र कमल सिंह कण्डवाल ने विद्यार्थी जीवन पुराने दिनों को याद कर ऐसे अवसर पर पूर्व छात्रों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा आज में अपने पांव पर जो खड़ा हूं वह आपकी ही आशीर्वाद से हूं। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को इस अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए,तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र उमेश नौड़ियाल एवं पूर्व छात्रा निवर्तमान प्रधान आशा देवी पंत ने अपने पुराने दिनों को याद कर सभी गुरुजनों से आशीर्वाद लेकर उन्हें गिफ्ट भेंट किए। इस अवसर पर पूर्व छात्रा प्रियंका देवी ने विद्यालय में बिताए पूर्व दिनों को सबके सामने गुरु और शिष्य और सहपाठियों के सम्बन्ध को सबके सामने साझा कर उपस्थित आम जनमानस में रुला दिया। तत्पश्चात उन्होंने सभी गुरुजनों को अपनी ओर से गिफ्ट के रूप में एक याद स्वरूप डायरियां भेंट कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र मिलन समारोह के अवसर पर पूर्व छात्र मुकेश नौडियाल,भुवनेश सिंह,बलदेव सिंह,नवल किशोर गोदियाल,दीपक गोदियाल,हरेंद्र सिंह,कमल सिंह,नरेंद्र प्रसाद नौडियाल,ऊमा देवी कगडियाल,कु.रजनी पंत,कु.आशा,आशीष,क्रिस,रेखा देवी रतूड़ी,कु.सोनाली, कु.रीना,कु.मीनाक्षी,कंचन,करिश्मा,अंजली,तनुजा,लोकेश कुमार,सोनाली,साक्षी,सोनली,रोशनी,दिक्षा॑त,हीरालाल,साक्षी,खुशबू,महक आदि छात्र छात्राओं को विधालय परिवार की ओर से मालार्पण के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये गये। इस अवसर पर वार्षिकोत्सव के तहत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के बाद मुख्य अतिथियों के आगमन पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। इस प्रकार कार्यक्रम में प्रथम स्थान रामी बौराणी नाटक द्वितीय स्थान खेला झूमेलो,तृतीय स्थान नशा मुक्ति नाटक को विद्यालय परिवार द्वारा पुष्कर किया गया। इसके साथ-साथ वर्ष 2024 25 के सत्र में संपूर्ण विद्यालय में टॉपर छात्र कक्षा 8 की कु.दिव्या टॉपर द्वितीय कु.संध्या कक्षा 8 टॉपर तृतीय कु.हिमानी कक्षा 8 टॉपर चतुर्थ प्रिंस कक्षा 6 टॉपर पंचम अमित कक्षा 8 के साथ-साथ सर्वाधिक उपस्थित संपूर्ण वर्ष में कु.हिमानी कक्षा 8 सुंदर लेख हिंदी विषय में कु.हिमानी कक्षा 8 अंग्रेजी विषय में सुंदर लेख हिमांक कक्षा 6 कला में अमित कक्षा 8 सामान्य ज्ञान में कु.दिव्या कक्षा 8 अनुशासन में कु.हिमानी कक्षा 8 इन सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राम सिंह रावत,राजेंद्र सिंह रावत,जगदीश सिंह रावत,गुणानन्द ख॑करियाल,पूर्णानंद गोदियाल,धर्म सिंह रावत,माधो सिंह रावत,दीपा देवी,सावित्री देवी,बीना देवी,को॑सा देवी,विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रानी देवी सदस्य गोदावरी देवी,चित्रा देवी,बीना देवी,सरिता देवी,सीमा देवी,रीना देवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह रावत,सहायक अध्यापक राकेश कुमार बहुगुणा,बीरेंद्र दत्त गोदियाल,प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी ध्यानी एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्ति शिक्षक गबर सिंह रावत एवं सहायक अध्यापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने किया।