मसूरी में सड़क किनारे खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर चोरी का प्रयास
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी-टिहरी बाइपास रोड और टिहरी बस स्टैंड के पास असमाजिक तत्वो द्वारा सडक किनारे खडी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उनके शीशों को तोड कर गाडियों में रखे सामान को चोरी किया गया। पीडित शुभम रौथान ने मसूरी कोतवाली में शिकायत कर जल्द कार्यवाही की मांग की है। शुभम ने बताया कि उन्होंने अपनी कार घर के पास सडक किनारे रोज की तरह खडी की थी पर जब वह कार के पास पहुचे तो उन्होने देखा की किसी असामाजिक तत्व द्वारा बडे पत्थर से कार के शीशों को तोड दिया था व कार में रखा सामान बिखरा हुआ था। उन्होने कहा कि मसूरी में लगाातर नशे के बढ़त चलन और असामाजिक तत्वों के कारण घटनाये हो रही है। वही मसूरी में लगातार बढ़ रही घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है। मसूरी पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द आरोपी पुलिस की गिरफत में होंगे।