मसूरी में खुली पहली मोहल्ला पार्किग,स्थानीय लोगों को मिलेगी मुफ्त पार्किग की सुविधा
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी में माल रोड की व्यवस्थाओं को बनाए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। मसूरी पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा मसूरी में मोहल्ला पार्किंग बनाई जाने को लेकर जनता से वादे को भी पूरा करना शुरू कर दिया है। मसूरी में सिल्वर्टन पार्किंग पर स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क टू व्हीलर पार्किंग का पार्किंग संचालक जगजीत कुकरेजा के सहयोग से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल और सभासद अमित भट्ट ने कहा कि माल रोड की व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाने को लेकर तिलक रोड और पिक्चर पैलेस से चीक चॉकलेट तक के दुकानदारों को सिल्वर्टन पार्किंग में एक टू व्हीलर को निशुल्क पार्किंग में पार्क कर सकेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी को सुंदर और व्यवस्थित बनाए जाने को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि चुनाव के समय पर उन्होंने मसूरी की जनता से मोहल्ला पार्किंग के निर्माण किए जाने को लेकर वादा किया गया था जिसके पहल करते हुए आज मसूरी सिल्वर्टन पार्किंग संचालक जगजीत कुकरेजा के सहयोग से मसूरी माल रोड के कुछ क्षेत्रों के लोगों के लिए मोहल्ला पार्किंग का निर्माण किया गया है जहां पर निशुल्क टू व्हीलर पर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मसूरी माल रोड के साथ अन्य क्षेत्रों को भी व्यवस्थित किया जाने को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है परंतु योजनाओं के क्रियान्वयन किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर उनको जनता का इसी प्रकार सहयोग मिला तो आने वाले समय पर मसूरी की तस्वीर बदलती हुई दिखेगी।उन्होने कहा कि जल्द मसूरी में विभिन्न क्षेत्रों में मौहल्ला पार्किंग का निर्माण होता हुआ दिखेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में विभिन्न पार्किग संचालकों से वार्ता कर स्थानीय लोगों के लिये निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था किए जाने को लेकर काम कर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि माल रोड के दुकानदारों को उनके टू व्हीलर पार्किंग की सुविधा दी जा रही है और अगर उसके बाद भी अगर माल रोड पर किसी भी दुकानदार की टू व्हीलर सड़क किनारे खड़ी हुई दिखाई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी सिलवर्टन पार्किंग संचालक जगजीत कुकरेजा ने कहा कि स्थानीय लोगों को निशुल्क पार्किंग की सुविधा देने के लिए पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा पहल की गई जिसके बाद पालिका प्रशासन और उनके बीच एक समझौता हुआ। जिसके तहत मसूरी के स्थानीय लोगों को उनकी पार्किंग में निशुल्क टू व्हीलर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को नगर पालिका के द्वारा पास दिया जायेगा उन्हीं को पार्किंग में टू व्हीलर को पार्क करने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री भी है और उनका दायित्व भी बनता है कि मसूरी के व्यापारियों को बेहतर सुविधा दी जानी चाहिए।
इस मौके पर सभासद विशाल खरोला, धनप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र रावत, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संतोष जुनेजा, सलीम अहमद, रमेश राव, राजेश शर्मा, जोगिंदर कुकरेजा, मोहन शाही, संदीप खन्ना, अमित पवार, नागेन्द्र उनियाल सहित कई लोग मौजूद थे।