मसूरी में तेज रफ्तार का कहर,उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी गंभीर रूप से घायल
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में माल रोड पर तेज रफतार का कहर देखने को मिला। मसूरी मालरौउ झूला घर के पास रफ्तार में आ रही स्कूटी ने उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की मदद से उनको मसूरी कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है बताया जा रहा है कि उनके एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है बता दे की हाल में ही मसूरी के मशहूर प्रोफेसर सतीश सी. एकांत को भी टक्कर मारी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही मसूरी मालरोड में घूमने वाले लोगों तेज रफ्तार के कहर से लोग दहशत में है। स्थानीय मसूरी में लगातार माल रोड पर हो रहे हादसे को लेकर लोगों में स्थानीय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोष है। लोगों ने कहा कि मसूरी में तेज रफ्तार के कहर से लोगों को निजात नही दिला पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध समय पर भी माल रोड पर स्कूटी बेखौफ चल रही हैं वहीं कई युवक नशे की हालत में स्कूटी को चलाते हुये दिखाई दे रहेे हैं पर सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहे है। उन्होंने कहा कि लगातार मसूरी के माल रोड पर बढ़ते हादसों को लेकर लोग परेशान है परंतु ना तो स्थानीय प्रशासन और पुलिस कार्रवाई कर रहा है। संदीप साहनी ने बताया कि सुबह वह अपने कुछ दोस्तों के साथ रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे से की झूलाघर तेज गति से स्कूटी ने उनको पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गये। उन्होंने कहा कि वह जब तक कुछ समझते तब तक वहां से स्कूटी चालक भाग गया। मसूरी पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है व देर शाम तक पीड़ित पक्ष के द्वारा मसूरी पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। उन्होंने कहा कि मसूरी में तेज रफ्तार को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर रेश ड्राइविंग करने वालों की गाड़ियों को सीज कर चलानी कार्यवाही की जा रही है।