श्री चेतन ज्योति संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय से सेवानिवृत्ति पर वेणी प्रसाद शर्मा को दी गई भावभीनी विदाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अंकित नौटियाल
हरिद्वार। श्री चेतन ज्योति संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भूपतवाला में आज 09/04/2025 को व्याकरणाचार्य अध्यापक वेणी प्रसाद शर्मा गुरु जी अपने 16 वर्ष तक सेवा प्रदान कर विद्यालय को ऊंचाई तक पहुंचाया जो कि आज उनका सेवा निवृत्त होकर सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को भाव विभोर कर दिया।
जिस कार्यक्रम में अध्यक्षता-श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष,महंत श्री ऋषिश्वरानंद महाराज जी ने अध्यक्षता करते हुए गुरु जी को शुभकामनाएं दी एवं उनसे अनुरोध किया कि आप अपनी सेवा आगे भी विद्यार्थियों को देते रहे चेतन ज्योति महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं पूर्व अध्यक्ष रितेश गौड जी ने गुरु जी का मार्गदर्शन पाकर जो विद्या ग्रहण की वह अनुभव वर्तमान के छात्रों के साथ साझा किया जिसमें मुख्य अतिथि श्री वेणी प्रसाद शर्मा जी एवं चेतन ज्योति महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सर्वेश कुमार तिवारी जी चे. ज्यो. जूनियर हाई स्कूल की प्रिंसिपल श्री मति हर्ष कालरा जी.हिंदी अध्यापिका श्री मति तारा देवी जी महेश सती जी महेश नौटियाल कमल जोशी चेतन ज्योति के भूतपूर्व छात्र डॉ श्याम मोहन दीक्षित जी कपिल शर्मा जौनसारी जी आदि लोग उपस्थित रहे।