भागीरथ मेला महोत्सव में द सोनिया डांस एकेडमी की शानदार प्रस्तुति
सचिन शर्मा
हरिद्वार। भागीरथ मेला महोत्सव में द सोनिया डांस अकेडमी ने धमाकेदार प्रस्तुति दी ।
द सोनिया डांस अकैडमी सेक्टर 4 B.H.E.L हरिद्वार द्वारा भगीरथ मेला महोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
मिस हरिद्वार विनर 2015 सोनिया शर्मा जिन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने को सदैव प्रोत्साहित किया ताकि कोई भी महिला मंच पर आकर अपनी प्रतिभा एवं हुनर को दिखा सके ।
मंच के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरूप उन्होंने कहा कि
बेटी-बहु कभी मां बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है।
कहते हैं
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः
इस श्लोक का मतलब है कि जिस परिवार में महिलाओं की पूजा होती है, वहां दिव्य गुण, दिव्य भोग, और उत्तम संतान होते हैं. जिस परिवार में महिलाओं की पूजा नहीं होती, वहां उनकी सभी गतिविधियां निष्फल होती हैं.बेटी-बहु कभी मां बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है।
उपस्थित सभी अतिथियों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
द सोनिया'एस डांस अकैडमी
प्रतिभागियों के नाम - पूजा सिंह पत्नी राकेश कुमार, मोनिका पत्नी संजीत कुमार, दर्पण गहलोत पत्नी आशीष राजपूत , रेणु, पूनम पुष्कर पत्नी वीरेंद्र कुमार, सोनिया शर्मा पत्नी यतेंद्र शर्मा एवं वंदना भारद्वाज मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित रहीं।