मसूरी में बढ़ती रेंटल स्कूटियों के आतंक से लोग परेशान,आरटीओ का घेराव करने की दी चेतावनी
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में लगातार बढ़ रही रेंटल स्कूटीयो को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है मसूरी में सभासद जसबीर कौर, विशाल खरोला, सचिन गुहेर और सामाजिक कार्यकर्ता गौरव गुप्ता स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस से रेंटल स्कूटीयों के साथ नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करने की मांग की ।लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार आरटीओ द्वारा रेंटल स्कूटी के संचालक को लेकर लाइसेंस दिए जा रहे हैं जिससे मसूरी में अव्यवस्था फैल रही है सभी चौक चौहराहो पर रेंटल स्कूटीयों का जमावड़ा लगा हुआ है परंतु इसको लेकर ना तो पुलिस ना ही स्थानीय प्रशासन और आरटीओ कार्रवाई करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि रेंटल स्कूटीओं का लाइसेंस देते हुए उनकी पार्किंग और अन्य शर्तों शामिल होती है परंतु आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों भ्रष्टाचार में लिफ्ट होकर रेंटल स्कूटीयों को नियम अनुसार संचालित नही करवा पा रहे हैं जिससे मसूरी में अराजकता का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि आरटीओ द्वारा मसूरी में रंेटल स्कूटीओं को लेकर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है जबकि मसूरी में ज्यादातर रेंटल स्कूटी नियम विरुद्ध संचालित हो रही है उन्होंने कहा कि अगर जल्द आरटीओ द्वारा रेंटल स्कूटियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो मसूरी की जनता देहरादून आरटीओ ऑफिस का घेराव करेगी और हो सका तो पथराव भी किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि रेंटल स्कूटी संचालक नाबालिक बच्चों से काम कर रहे हैं और कमीशन देकर स्कूटियों को किराये पर लगाया जा रहा है। ज्यादातर नाबालिग युवक पैसा लेकर नशा खरीद कर नशा कर रहे हैं जिससे मसूरी का भविष्य भी खराब हो रहा है और रेंटल स्कूटी के कारण अव्यवस्थाओं भी हो रही है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पुलिस और आरटीओ से संयुक्त टीम बनाकर रेंटल स्कूटी संचालक पर कार्यवाही की मांग की गई है और जो रेंटल स्कूटी सडको पर खड़ी की जा रही है उनके लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि नशेड़ी लगातार मसूरी में चोरी को अंजाम दे रहे है सड़क किनारे खडी स्कूटी और वाहन को निशाना बना रहे है जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी है जिसको देखते हुए उच्च अधिकारियों को मसूरी में पुलिस फोर्स के बढ़ा चाहिए और नशे को रोकने के लिये ठोस कार्यवाही करनी चहिये।