उत्तराखंड सरकार कर रही कर्मचारियों की उपेक्षा - विक्रम रावत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक लोक निर्माण भवन के संघ भवन देहरादून में सम्पन्न हुई। प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है,नई पेंशन स्कीम को बंद करने की जगह अब यूपीएस को लाकर सरकार कर्मचारियों को धोखा दे रही है। कर्मचारी कई वर्षों से उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे हैं किन्तु सरकार लगातार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है जिससे कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ रहा है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि 12 अप्रैल से यूपीएस के विरोध में पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसके बाद शासन प्रशासन के अधिकारी में माध्यम में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। कहा कि सरकार कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस के नाम पर बांटने का काम कर रही है,किसी भी हाल में यूपीएस को उत्तराखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा,पेंशन की लड़ाई अब अंतिम दौर पर पहुंच गई है,जिस प्रकार सरकार कर्मचारियों की मांग को अनदेखा कर रही है उससे सरकार और कर्मचारियों के बीच दूरियां बढ़ने के साथ साथ कर्मचारियों का सरकार के प्रति रोष भी बढ़ रहा है। प्रांतीय महामंत्री सीता राम पोखरियाल ने बताया कि 1 मई को मजदूर दिवस पर देहरादून में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी प्रतिभाग करेंगे,मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रनीता विश्वकर्मा ने कहा कि देहरादून में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां जारी है। इस कार्यकम को सफल बनाने को लेकर सभी महासंघों और संघों को पत्र जारी कर दिया गया है गढ़वाल मंत्री नरेश भट्ट ने बताया कि आंदोलन को अब और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर माखन लाल,केदार फर्स्वाण,भवान नेगी,लक्ष्मण सजवाण,जसपाल गुसाई,राजीव उनियाल,सौरभ नौटियाल,अभिषेक नवानी,अंकित रौथाण,प्रवीण घिल्डियाल,रणवीर सिंधवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।