पौड़ी अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति पर स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला पौड़ी के जिला अस्पताल में चौदह से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति होने पर भारतीय जनता पार्टी पौड़ी के जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। भारतीय जनता पार्टी पौड़ी के जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बताया कि पौड़ी के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों एवं तीमरदारों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था क्षेत्र वासियों कि इस जरूरत को देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा जिला अस्पताल पौड़ी में 14 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है जिसके लिए पौड़ी छेत्र की समस्त जनता की तरफ से हम स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं। जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बताया की पौड़ी जिला चिकित्सालय में डॉ.संजय त्यागी रेडियोलॉजिस्ट,डॉ.हितेन जंगपानी बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ.सुनील शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी,डॉ.आनंद खकरियाल एमडी मेडिसिन,डॉ.एकता सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ.अगम कांत ऑर्थोपेडिक सर्जन,डॉ.शुभाकर अग्रवाल जनरल सर्जन,डॉ.गौरव रुगता एनेस्थिटिस्ट,डॉ.रूपा कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ.शाजिया अल्ताफ दंत रोग विशेषज्ञ,डॉ.कोमल बड़ोगा महिला चिकित्साधिकारी,डॉ.धीरेंद्र चिकित्सा अधिकारी,डॉ.सौरभ बिजलवाण एमडी फार्मोकोलॉजी,डॉ.सौम्या जुयाल महिला चिकित्साधिकारी आदि डॉक्टरों की नियुक्ति जिला अस्पताल में हुई है जिससे जिला अस्पताल की हालत काफी बड़े स्तर में सुधरी है साथ ही कमल किशोर रावत ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के द्वारा जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति का आश्वासन भी दिया गया है। जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत का मानना है कि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत जो कहते हैं उसको करके दिखाते हैं जिस कारण से उनकी लोकप्रियता श्रीनगर विधानसभा में ही नहीं पौड़ी जिले सहित समस्त प्रदेश में बढ़ी है और तभी उनको लोग आज विकास पुरुष के नाम से भी जानते हैं।