ओंकारानंद हिमालयन मांटेसरी इंटर कॉलेज जखोली में सात दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली के ओंकारानंद हिमालयन मांटेसरी इंटर कॉलेज जखोली के प्रांगण में पतंजलि योगपीठ के सहयोग से सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जखोली सुरेश शाह,विद्यालय के प्रबंधक ललिता भट्ट,प्रधानाचार्य कविता श्रीवाल आदि ने द्वीप प्रज्वलित एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया है। उन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग ही एकमात्र निरोग रहने का मंत्र है। अतः अपने जीवन में कम से कम 1 घंटा योग को अवश्य अपनाएं। विद्यालय के प्रबंधक ललिता भट्ट ने पतंजलि योग शिविर से आये प्रशिक्षण टीम के पदाधिकारियों,सदस्यों व नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा के प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह राणा का माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण कर स्वागत करते हुए कहा कि योगाभ्यास से जहां हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं,वहीं योग से हमारा मानसिक तनाव भी दूर होता है। उन्होंने विद्यालय में प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए योग शिविर आयोजित करने पर पंतजलि योगपीठ की तहसील प्रभारी सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला मेवाड़,राज्य सह प्रभारी लक्ष्मी शाह सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर राज्य सह प्रभारी लक्ष्मी शाह व सुशीला मेवाड़ ने योग प्राणायाम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को मरकट आसन,योग मुद्रा आसन,सूर्य नमस्कार आदि आसनों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट,प्रधानाचार्य कविता श्रीवाल,बीरेंद्र सिंह राणा,योग शिविर की राज्य सह प्रभारी लक्ष्मी शाह,जिला प्रभारी गुड्डी भण्डारी,संगठन मंत्री मीना बुटोला,जिला महिला पंतजली महामंत्री पुष्पा रावत,तहसील प्रभारी सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला मेवाड़,तहसील प्रभारी मीना नौटियाल,तहसील प्रभारी हेमवंती मैठाणी,जयंती बिष्ट,जिला संरक्षक कुशला मैठाणी,शिव प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सरजीत मिश्रा व संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया है।