कनखल बुड्ढी माता मंदिर में आयोजित माता की चौकी में कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में स्थित पावन बुड्ढी माता मंदिर में आज एक भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर कलाकारों ने माता रानी की महिमा का गुणगान करते हुए अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने भक्तों के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। मां के जयकारों से गूंजते वातावरण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने झूमकर भक्ति का आनंद लिया। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने न केवल भक्तों को भावविभोर किया, बल्कि मंदिर में एक अलौकिक ऊर्जा का संचार भी हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर माता रानी का भोग वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भोग वितरण के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जो माता रानी के प्रति उनकी गहरी आस्था और विश्वास को दर्शाता है।
बुड्ढी माता मंदिर समिति की ओर से इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और भक्तों का आभार व्यक्त किया गया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।