आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 14 अप्रैल को लगेंगे विशेष स्वास्थ्य शिविर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की 7 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 अप्रैल को सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सी.पी.एच.सी.) कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पारुल गोयल ने बताया कि इन शिविरों में टीबी,सिकल सेल,बीपी,शुगर,ओरल हेल्थ,नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य,मानसिक स्वास्थ्य,तंबाकू छोड़ने की सलाह एवं उपचार,परिवार नियोजन आदि सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। साथ ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा। शिविर में सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी भी बनाए जाएंगे। डॉ.गोयल ने आमजन से अपील की है कि वे निकटतम आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं।