गर्मी के समय पर विद्युत विभाग को क्यों याद आते है सारे काम- सुनील सेठी
हरिद्वार : आज उतरी हरिद्वार में 8 घंटे से ज्यादा विद्युत कटौती पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने रोष जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिख हरिद्वार में विद्युत विभाग की कार्यशैली के खिलाफ रोष जताया।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिले में इस समय हो रही अघोषित कटौती को लेकर रोष जताते हुए कहा कि गर्मी और व्यापारी सीजन शुरू होते ही विद्युत विभाग नींद से जागता है ये हर वर्ष का हाल है जब विद्युत की जरूरत होती है तब विद्युत सप्लाई नहीं मिलती जरा सा बिल बढ़ते ही विभाग कनेक्शन काटने निकल पड़ता है जब बिल पूरा तो विभाग बिजली पूरी करने में क्यों असमर्थ है। कटौती का भरी गर्मी में समय दोपहर रखा जाता है जब गर्मी ज्यादा होती है एक साथ 8 से 9 घंटे कटौती जैसे सारा काम एक दिन में ही निपटाया जायेगा जब पूरे वर्ष काम नहीं किया जाता तो फिर रोज 1 से 2 घंटे कामकर जरूरी काम निपटाया जा सकता है लेकिन लंबी कटौती कर जनता को पानी सप्लाई से भी वंचित रखा जाता है। सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि आजकल रोजाना कभी किसी क्षेत्र कभी किसी क्षेत्र समूचे हरिद्वार जिले के ज्वालापुर, कनखल, रानीपुर और आज उतरी हरिद्वार में विद्युत विभाग कई घंटों की विद्युत कटौती कर जनता व्यापारियों को परेशान कर रहा है इतने घंटे कटौती से इनवर्टर भी काम नहीं कर पाते यात्रियों से लेकर छोटे बच्चे बुजुर्गों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है जो जनता का उत्पीड़न है सीजन के समय जनता को परेशान होना पड़ता है सेठी ने बताया कि आज इनकी कार्यशैली से परेशान होने वाली जनता व्यापारियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख हरिद्वार में सरकार की छवि धूमिल करने वाले इस विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदार रवैए पर अंकुश लगाने की मांग की इस समय हरिद्वार के विद्युत विभाग की कार्यशैली से हर आम इंसान त्रस्त है । रोष जताने वालो में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल,हरि मोहन भारद्वाज, जिला मंत्री रवि बांगा, उपाध्यक्ष एस एन तिवारी, राहुल गुप्ता, अनिल कोरी, दिनेश कुमार नंदा, सुभाष अदलखा, डॉक्टर विनेश शर्मा,कुलदीप सिंह, राजू जोशी, गौरव खन्ना, लक्की अनेजा, नंदकिशोर शर्मा, राजेंद्र कश्यप, महेश चन्द, सुभाष चन्द छाबड़ा, विक्की भाटिया, ,खुशी राम, आशीष अग्रवाल, पंकज माटा, पवन पंडित, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा,दीपक कुमार रहे।