कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने मौन रैली निकाल कर किया पाकिस्तान का विरोध
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
देहरादून : कश्मीर में हो रही लक्षित हत्याओं, विशेष रूप से पहलगाम हमले के विरोध में कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून की छात्राओं, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के द्वारा मौन रैली निकली गयी। यह रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर डी.एल. चौक तक गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं हाथों में विरोध प्रदर्शन वाले पोस्टर लेकर शामिल हुईं । सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से मार्च करते हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डी.एल. चौक पहुँचने के बाद, हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात शांति पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एकजुट होकर कश्मीर में शांति और आतंक के अंत की प्रार्थना की। यह रैली न केवल पीड़ितों के प्रति संवेदना दर्शाने का माध्यम बनी, बल्कि कन्या गुरुकुल परिवार की ओर से एक स्पष्ट संदेश भी दिया गया।