नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचा दो शराब तस्कर
मुरली शर्मा
हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शराब के धंधे में संलिप्त 02आरोपियों को मय अवैध देशी शराब के साथ ललतारापुल झुग्गी झौपडी व पालिका मार्केट के पीछे 02 आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी
मनोज पुत्र किशन लाल निवासी गुरुद्वारे के पास कोतवाली नगर हरिद्वार।
(28 पव्वे टेट्रा पैक देशी मसालेदार माल्टा)
2-सपन उर्फ गंगा पुत्र पीरु सिंह निवासी झुग्गी झोपडी कोतवाली नगर हरिद्वार।
(22 पव्वे टेट्रा पैक देशी मसालेदार माल्टा)
पुलिस टीम-
1-कांनि0 हरीश रतुडी
2-कांनि सुमित कुमार
3-कांनि0नापु मान सिंह
4.कांनि0नापु प्रदीप सिंह