गनु प्ले स्कूल के विद्यार्थियों ने मौन धारण कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
हितेश चौहान
हरिद्वार : गनु प्ले एंड डे केअर स्कूल ने पहलगाँव में हुए आतंकवादी हमले की घटना में मारे गए 27 निर्दोष निहत्थे लोगो पर कायरतापूर्ण हमला कर उन्हें मौत की नींद सुलाने पर, घटना की निंदा करते हुए आक्रोश प्रकट किया और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की गनु प्ले एंड डे केअर स्कूल घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए l दिव्यांगत आत्माओं की शांति क़े लिए दो मिनट का मौन व्रत रखते हुए,अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रितु चौहान और स्कूल का पूरा स्टाफ ओर बच्चे मौज़ूद रहे l