विश्वविद्यालय में डीएनए डे कार्यक्रम का हुआ आयोजित
गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में डीएनए डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रिक नाबी मोहाली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अजय कुमार पांडे द्वारा वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि जीन क्या करते हैं। समय के साथ उपकरण और खोजें पर ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान दिया गया। विभागाध्यक्ष प्रो.जी.के.जोशी द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर,रंगोली एवं क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में शशांक बेंजवाल ने प्रथम स्थान,विमल टोपाल ने दूसरा तथा तमन्ना ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही क्विज प्रतियोगिता में श्रेया मुंडपी ने प्रथम,केशव खंडूरी ने द्वितीय एवं राहुल भंडारी और आकृति नौटियाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में आस्था घिल्डियाल की टीम ने प्रथम,विमल टोपाल की टीम ने द्वितीय एवं प्रभात नौटियाल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रो.हेमवती नंदन पांडे निदेशक शोध एवं विकास हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए। डीएनए डे के कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले विभाग में गढ़वाल के विख्यात जन नेता स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा की 106 वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। विभाग के शिक्षकों द्वारा स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा लोकहित में किए गए कार्यों को छात्र-छात्राओं को बताया गया। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्रा इशिका एवं मनाली द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.संजय पटेल,डॉ.सौरव यादव,डॉ.बबीता राणा,रेनू चंदोला,नेहा भंडारी,शिवम कुमार,स्तुति खंडूरी,कल्पना रावत,मेघा रावत,नंदिता आदि उपस्थित थे।