हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन
हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार।एस.एम.जे.एन. कालेज में हिन्दी दिवस के अवसर पर आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, हिन्दी विभाग, हरिद्वार नागरिक मंच तथा इनरव्हील क्लब हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में आज स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कालेज की संजय गडकोटी, कशिश कांबोज, रिया, अदिति सौदाई, मेघा सिंह, निकिता, ईशा कश्यप, अंजलि सैनी, खुशी, छवि, प्रिया, हिमानी, मानसी और चारु आदि सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हिंदी भाषा के कवियों ने साहित्य की अनेक विधाओं पर गहनता से लिखा हैं। आज युवा कवियों के द्वारा नारी तथा आज के समाज पर लिखी गई कविताएं समाज को सही दिशा दिखाने के लिए अवश्य प्रेरणापद होंगी। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि प्रत्येक देश में मातृ भाषा जन जागरण का केंद्र बिंदु रही हैं। आज समय हैं हम सभी को हिंदी भाषा की समृद्धता हेतु कदम उठाने होंगे। स्वरचित कविता प्रतियोगिता संजय गड़कोटी ने प्रथम, अपराजिता ने द्वितीय, कशिश कांबोज व ईशा कश्यप ने तृतीय तथा अदिति सौदाइ व रिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक डा लता शर्मा, आशा शर्मा, डा मोना शर्मा, डा रेनू सिंह, डा अनुरिषा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन डा विनीता चौहान व डा सरोज शर्मा द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, हिन्दी विभाग व रूचिता सक्सेना, द्वारा समस्त विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, प्रो विनय थपलियाल, डा विनीता चौहान, डा शिव कुमार चौहान, रिचा मिनोचा, आस्था आनन्द, अंकित बंसल, डा मिनाक्षी शर्मा, डा रजनी सिंघल, डा पल्लवी राणा, डा पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डा पदमावती तनेजा, यादवेन्द्र सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।