उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने शहीद उधम सिंह की जयंती पर अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने शहीद उधम सिंह की जयंती पर अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
तेगसिह नारंग
हरिद्वार।उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा आज शहीद उधम सिंह की जयंती पर आर्य नगर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल माला डालकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने शहीद उधम सिंह जी के बलिदान को याद करते हुए उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने देश की एकता एवं अखंडता का संकल्प लिया तथा देश की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया। आज किस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक विमल कुमार, अनु कक्कड़, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला संयोजक डॉक्टर संदीप कपूर, जिला महामंत्री राम अरोड़ा, देवेंद्र चावला, गजेंद्र ओबेरॉय, अनिल पुरी,विकी तनेजा, महेंद्र अरोड़ा, सतपाल अरोड़ा, मुरारी लाल वाधवा, राजकुमार अरोड़ा, मनीष, पार्षद रेणु अरोड़ा, पार्षद पीएस गिल, सुभाष तनेजा, आदि मुख्य रूप से थे।