ब्लड रिलेशन हरिद्वार इकाई ने किया ब्लड डोनेट
ब्लड रिलेशन हरिद्वार इकाई ने किया ब्लड डोनेट
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।भीमताल में हुई बस दुर्घटना में घायल नेहा पंत के लिए 12 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी, ये मेसेज जैसे ही हरिद्वार की टीम ' ब्लड रिलेशन हरिद्वार' के पास पहुंचा तो तुरंत टीम से डोनरो ने हॉस्पिटल पहुंचकर ब्लड डोनेट किया।धन्य है ये टीम और टीम के सभी डोनर जिन्होने बिना देर किए हॉस्पिटल पहुंचे और उस बहन और उसके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे हैं।
You Might Also Like...