जैमिनी अकादमी से अखिलेश चमोला 2024 के डिजिटल रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
जैमिनी अकादमी से अखिलेश चमोला 2024 के डिजिटल रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चंद्र चमोला 2024 रत्न सम्मान से सम्मानित हुए। उन्हें यह सम्मान जैमिनी अकादमी हिन्दी भवन,पानीपत ने दिया। अकादमी के निदेशक बीजेन्द्र अकादमी ने चमोला को सम्मानित करते हुए कहा कि अखिलेश चन्द्र चमोला निरन्तर विगत 27 वर्षो से ग्रामीण आन्चिलिक में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को अपने निजी व्यय पर सम्मानित करने के साथ उन्हें जीवन में कभी नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाने का कार्य कर रहे हैं। हमारा गांव,हमारा शहर,हमारा आस पास का समाज नशामुक्त खुशहाल बना रहे। इस सम सामयिक विषय को लेकर कार्यशालाएं आयोजित करने का भी कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है। इनकी इस तरह की उपलब्धि पर उत्तराखंड शासन द्वारा इन्हें गढ़वाल मन्डलीय नशा उन्मूलन प्रभारी का दायित्व दिया गया है। बताते चलें कि चमोला द्वारा प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन भी किया जा रहा है। बेहतर प्रेरक प्रसंग पर सृजनात्मक कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा दायिनी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके है। चमोला 500से अधिक राष्ट्रीय सम्मानों पाधियो से सम्मानित हो चुके हैं। चमोला ने जैमिनी अकादमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अकादमी द्वारा मेरे कार्यों का मूल्यांकन करते हुए मुझे 2024 रत्न सम्मान से सम्मानित किया,इस के लिए संस्था का बहुत बहुत धन्यवाद है। इस तरह के पुरस्कारों से जीवन में उत्साह का संचार पैदा होने के साथ साथ कार्य करने की भी प्रेरणा भी मिलती है।