गुरुकुल बना जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन
निधि यादव
हरिद्वार। आर ० आर ० वॉलीबॉल एकेडमी में आयोजित जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन का खेल गुरुकुल की टीम के नाम रहा गुरुकुल की टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम को कड़े संघर्ष के साथ अपने खेल की प्रतिभा को दिखाते हुए ३-२ से पराजित किया। विजेता गुरुकुल की टीम को ११००० रूपये की धनराशि तथा उपविजेता देहरादून की टीम को ८१०० रूपये की धनराशि तथा विजेता और उपविजेता ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि गंगा सभा के अध्यक्ष तन्मय वशिष्ठ तथा पूनम मिश्रा युवा कल्याण विभाग शिखर पालीवाल दीपक पंवार शिवांक और आलोक सिंह तथा वॉलीबॉल एकेडमी के संचालक निधि यादव और आशीष शर्मा उपस्थित रहे।