आंग्ल नववर्ष की प्रातःकालीन वेला में चंपावत में निकली स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण पदयात्रा
आंग्ल नववर्ष की प्रातःकालीन वेला में चंपावत में
निकली स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण पदयात्रा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून।स्वामी विवेकांनद जी द्वारा काठगोदाम से अद्वैत आश्रम लोहाघाट तक 125 साल पूर्व की गई पदयात्रा की स्मृति में देहरादून में स्वामी विवेकांनद जी की तपस्थली प्राचीन बावड़ी शिव मंदिर राजपुर से आरंभ हुई और 29 दिसम्बर को स्वामी विवेकांनद जी द्वारा काठगोदाम से आरंभ की गई तिथि पर निकाली गई स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा धारी पहाड़पानी मोरनौला धुनाघाट लोहाघाट अद्वैत आश्रम होते हुए कल दिन में चंपावत पहुंची, रात्रि में स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई और आज इसी अभियान के क्रम में आज श्री बालेश्वर मंदिर चंपावत से सत्य सनातन धर्म की जय, स्वामी विवेकांनद जी की जय जयकारों के साथ सनातनी ध्वजों और स्वामी विवेकांनद जी के चित्रों से अंकित ध्वजों के साथ कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों में गले में रामनामी पटके डाले हुए श्रद्धालु भक्तों के समूह के साथ पदयात्रा चंपावत के मुख्य बाजार में सनातन का जयघोष करते हुए अभियान संयोजक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में न्याय देवता गोलू देवता मंदिर चंपावत तक पहुंची, योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी ने कहा आज एक ओर तो मानव मंगल ग्रह में भी जीवन की तलाश कर रहा है और आश्चर्यजनक आविष्कारों द्वारा सब कुछ जीतने का दंभ भरता है वहीं यूक्रेन रसिया, इजराइल और खाड़ी देशों सहित पूरा विश्व गोला बारूद और हथियारों और परमाणु हथियारों की ढेर में बैठा चारों तरफ भय असंतुष्टि अलगाववाद और आतंकवाद का माहौल है मनुष्य कमाना तो सीख गया है जीवन जीना भूलता जा रहा है विश्व शांति के लिए प्राचीन ऋषि मुनि परंपरा और स्वामी विवेकांनद जी की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है स्वामी विवेकांनद के विचारों को अपनाकर ही संपूर्ण विश्व में स्थिरता बनाई जा सकती है साथ ही उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वामी विवेकांनद पर्यटन सर्किट तो कागजों में बना दिया गया है जो सराहनीय है अब सरकार और स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरे सर्किट सहित सम्पूर्ण देवभूमि उत्तराखंड के गांवों को योग और आयुर्वेद ग्रामों के रूप में विकसित कर संपूर्ण विश्व को स्वास्थ्य और स्थानीय युवाओं को सम्मानित स्वरोजगार मिलेगा पलायन रुकने के साथ साथ रिवर्स पलायन भी होगा, चंपावत से यात्रा देहरादून को रवाना हो गई है,12 जनवरी को स्वामी विवेकांनद जयंती युवा दिवस पर उत्तराखंड में सराहनीय कार्य कर रहे सैकड़ों युवाओं को सम्मानित किया जाएगा और स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा/ पदयात्रा अभियान प्रयागराज कुंभ में चलाया जाएगा आज के कार्यक्रम में अभियान के सूत्रधार योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी, स्थानीय संयोजक चंपावत व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास साह, बालेश्वर मंदिर चंपावत के महंत पवन गिरी जी महाराज, डा0 मथुरा दत्त जोशी, महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, जितेंद्र मालिक योगाचार्य नीरज चौधरी और स्थानीय संभ्रांत लोगों ने पदयात्रा में भाग लिया।।