वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा किया गया फायर स्टेशन पौड़ी का वार्षिक निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा किया गया फायर स्टेशन पौड़ी का वार्षिक निरीक्षण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज 30 दिसम्बर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा फायर स्टेशन पौड़ी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम फायर स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन वाहनों,उपकरणों,बैरिक को भौतिक रूप से चैक करते हुए अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अग्निशमन वाहनों और आपदा सम्बन्धी उपकरणों को कार्यशील दशा में रखेंगे तथा किसी भी आगजनी एवं अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर बिना समय गंवाये घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करेंगे। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किया गया जिसमें उन्हें मुख्य संस्थानों जैसे अस्पतालों,होटलों,मुख्य कार्यालय आदि की नियमित चेकिंग कर फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की जाए,फायर सर्विस कर्मी स्कूल,कॉलेजों,बड़े प्रतिष्ठानों में जाकर प्रशिक्षण व बचाव के सम्बन्ध में लगातार जागरूकता कार्यक्रमों को चलाएं एवं नियमित रूप से मॉक ड्रिल भी करवाएं,सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव,परिसर की नियमित रुप से साफ-सफाई रखने एवं अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु कहा गया। साथ ही फायर अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्बन्धित सम्याओं को पूछा गया,जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी को कर्मचारियों संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।