वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया फायर यूनिट श्रीनगर व महिला थाना श्रीनगर का वार्षिक निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया फायर यूनिट श्रीनगर व महिला थाना श्रीनगर का वार्षिक निरीक्षण सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आज दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को महिला थाना श्रीनगर और फायर यूनिट श्रीनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर की साफ सफाई और साज सज्जा का जायजा लिया गया,थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर मालखाना,बैरिक,मेस,कम्प्यूटर कक्ष,सीसीटीवी कैमरे,कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया,थाने के सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने,cctns कार्यों को ऑनलाइन करने,सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के साथ साथ महिला संबंधी शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करने हेतु महिला थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया इसके अलावा महिला संबंधी अपराधों के विषय में महिलाओं को और अधिक जागरूक करने के अलावा स्कूल कॉलेजों में आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु भी निर्देश दिए गए तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फायर सर्विस यूनिट श्रीनगर का निरीक्षण कर अग्निशमन उपकरणों,अग्निशमन वाहनों,बैरिक को भौतिक रूप से चैक करते हुए अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अग्निशमन वाहनों और आपदा सम्बन्धी उपकरणों को चेक करते हुए उन्हें कार्यशील दशा में रखेंगे तथा किसी भी आगजनी एवं आपदा की सूचना प्राप्त होने पर बिना समय गंवाये घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करेंगे,इसके अलावा समय समय पर जिन भवनों में अग्निशमन उपकरण लगे है उनको चेक करने के साथ उनका ऑडिट भी करते रहेंगे। फायर कार्मिक जनजागरूकता अभियान चलने के अलावा फायर मॉक ड्रिल का भी आयोजन समय समय पर करते रहें,और दिए गए निर्देशों के अनुपालन से भी अवगत कराएं।