रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कार में अवैध हूटर लगाने पर किया चालान
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कार में अवैध हूटर लगाने पर किया चालान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
तेगसिह नारंग
हरिद्वार। आज कल लोगों द्वारा अपनी गाड़ियों में अवैध हूटर लगाकर नियम कानून को ताक पर रखकर हुड़दंग मचाने का शौक ओर एक दूसरे को देख सिलसिला शुरू हो रखा हैं। तो वहीं नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। हरिद्वार जनपद एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा समस्त थाना प्रभारी को कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, किसी भी सूरत पर नियमों का उल्लंघन करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। वहीं शनिवार को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्विफ्ट कार में अवैध हूटर लगाना युवक को भारी पड़ गया और रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक का चालान काटते हुए 20 हजार रुपए से अधिक का चालान किया है। वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत शहर में लगी आचार संहिता का पालन कराने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रानीपुर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एटीएम चौक के पास एक काले रंग की स्विफ्ट पीछे बिना नंबर प्लेट नो पार्किंग में खड़ी थी, जिसे रोकने की कोशिश की गई तो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन मे लगे हूटर को बजाकर भागने का प्रयास किया गया। जिसको पुलिस टीम द्वारा कुछ आगे जाकर रोक गया। उन्होंने बताया गाड़ी की आगे लगी नंबर प्लेट UK 08 AY 8811 के संबंध में जानकारी करने पर उक्त कार सफेद रंग की होना पाया गया जिसको वाहन स्वामी द्वारा मॉडिफाई कर ब्लैक किया गया है। साथ ही उक्त वाहन के संबंध में पूर्व में भी शिवालिक नगर क्षेत्र में हूटर बजाकर हुड़दंग मचाने की सूचना मिल रही थी। वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन संबंधी कोई कागजात नहीं थे जिसपर रानीपुर पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मोटर अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में सीज किया गया।