सूरत गिरी बंगला आश्रम में आयोजित हुआ प्रतियोगिता सम्मान समारोह आयोजित
सूरत गिरी बंगला आश्रम में आयोजित हुआ प्रतियोगिता सम्मान समारोह आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार 28 दिसम्बर।कनखल स्थित श्री सूरत गिरी बंगला आश्रम संयास रोड कनखल में विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित व प्रोत्साहित किये जाने हेतु एक कार्यक्रम संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच आयोजित किया गया कार्यक्रम में आदर्श पारसरी अनुभवी मिश्रा कृपा शंकर पथ भारद्वाज आनंद शुक्ला हर्ष मिश्रा अभय दीक्षित ओमप्रकाश श्री महेश्वरानंद साग वेद स विद्यालय के छात्रों ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किये इसी क्रम में श्री गीता संस्कृत उ मा विद्यालय से रोहित सेमवाल खिमेश दुर्ग पाल वंश शर्मा अंकित कंडवाल लवकेश मिश्रा मयंक माझी शैलेश अंकित पाल ध्रुव शर्मा सतीश कण्डवाल आनंद तिवारी प्रियांशु पांडे प्रेम शर्मा चेतन ज्योति विद्यालय से रोशन शर्मा ऋषि रंजन कमल चंद पांडे दिशांत शर्मा ने प्रतियोगिता जीतकर पुरस्कार प्राप्त किया इसी के साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आयुष जोशी रुद्राश मढवाल प्रीतम तिवारी निरंजन अवस्थी सक्षम बुटोला सौरव कंण्डवाल गौरव वारीयान मनीष बहुखंडी कमल आदि ने प्रतियोगिता में जीत हासिल कर परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज के पावन कर कमल से आशीर्वाद और पुरस्कार प्राप्त किये