वृंदावन के कथा व्यास ज्योतिषाचार्य श्री अनिल कृष्ण महाराज बनेंगे महामंडलेश्वर
वृंदावन के कथा व्यास ज्योतिषाचार्य श्री अनिल कृष्ण महाराज बनेंगे महामंडलेश्वर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार 29 दिसंबर। गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े द्वारा वृंदावन की पावन धरती पर भागवत राम कथा शिव पुराण आदि अनेकों पावन ग्रंथों की कथा कर भक्तों को भगवान की डोर से जोड़ने वाले ज्योतिष आचार्य अनिल कृष्ण महाराज को अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर पद पर आसीन किया जायेगा अखाड़े के अध्यक्ष जएगा संजीवन नाथ महाराज ने कहा संत महापुरुष विद्वतजन पुण्य कथाओं के माध्यम से जीवन को महका देते हैं जिस प्रकार एक अगरबत्ती जलाने से संपूर्ण कमरे में वआसपास का वातावरण खुशबू से महक जाता है इस प्रकार धर्म की गाथा गाने वाले संत महापुरुष धर्म कर्म कथा सत्संग के माध्यम से इस जीवन को महका देते हैं और हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं ऐसी पवन दिव्य विभूतियों का सही समय पर सम्मान होना चाहिए हम ऐसी प्रतिभाओं को ढूंढ ढूंढ कर यथा समय उनका सम्मान करेंगे सतगुरु इस संसार में पावन गंगा की धार है उनका मार्गदर्शन हमें सत्य की डगर की ओर ले जाता है और सत्य की ओर जाने वाला मार्ग भगवान श्री हरि भगवान भोलेनाथ भगवान श्री गुरु गोरखनाथ के धाम पहुंचता है इसलिये ही भक्तजनों अपने सतगुरु के दिखाये मार्ग पर चलो सतगुरु धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान पूजा पाठ सत्संग के माध्यम से हमें सत्य की राह दिखाते हुए भगवान से जोड़ते हैं सतगुरु से बड़ा और सच्चा कोई और मार्गदर्शन नहीं होता गुरु के बिना ज्ञान नहीं गुरु के बिना कल्याण नहीं और सतगुरु के बिना गति नहीं इसलिये इस मानव जीवन में सतगुरु की संगत आवश्यक है सतगुरु ही चारों धाम है और उन्हीं के चरणों में हमारा कल्याण हैं आजकल की पाश्चात संस्कृति हमें अंधकार की ओर ले जा रही है हमारे जीवन को अंधकार मय बना रही है हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति सर्वोपरि है जिस विदेशी संस्कृति से विदेशी लोग ऊब चुके हैं हम उनके पद चिन्हों पर चलकर अपना भविष्य और अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय कर रहे हैं अपनी प्राचीन सभ्यता संस्कृति और आचार विचारों पर लोटो जिसकी आंखों में शर्म नहीं उसका मानो पतन हो गया है एक संस्कार पूर्ण सभ्य जीवन तथा जीवन जीने की कला हमें सतगुरु सीखते हैं ऐसे संत गुरु महापुरुषों के श्री चरणों में बारंबार नमन करते हैं।