400 वर्ष पुरानी भागवत पुराण कथा भागवत ग्रंथ बरामद संत समाज ने जताया संतोष
400 वर्ष पुरानी भागवत पुराण कथा भागवत ग्रंथ बरामद संत समाज ने जताया संतोष
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार 29 दिसंबर। प्रख्यात कथा व्यास मोहन गोकुलधाम पीठाधीश्वर श्री संजय कृष्ण जी महाराज के पावन श्री मुख से चल रही भागवत पुराण कथा के पांचवें दिन अचानक 400 वर्ष पुरानी भागवत कथा पुराण पुस्तक चोरी हो जाने पर संत समाज में भारी आक्रोश था जिसे लेकर संत समाज ने प्रताप विहार रामलीला मैदान गाजियाबाद से चोरी हुई प्राचीन धार्मिक ग्रंथ को बरामद किये जाने हेतु प्रशासन से अनुरोध किया था पुस्तक के चोरी होने से संपूर्ण संत जगत में हलचल थी तथा प्रशासन को कथा समापन होने से पूर्व पुस्तक बरामद करने का अनुरोध किया गया था जिसे पुलिस प्रशासन ने अपने प्रयासों से बरामद कर लिया हरिद्वार से गये संत समाज के समक्ष परम पूज्य कथा व्यास श्री कृष्णा संजय महाराज को पुस्तक सौंप दी गई जिसे लेकर संपूर्ण संत जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई इस अवसर पर बोलते हुए कथा व्यास कृष्णा संजय महाराज ने कहा हमारे धर्म ग्रंथो में हमारी आत्मा बसती है हमारी आत्मा पर चोट बर्दाश्त नहीं की जायेगी हमारी 400 वर्ष पुरानी भागवत पुराण कथा गीता पुराण हमें मिलने से हमारे सौभाग्य का उदय हो गया है इसके लिये हम सहयोग के लिये प्रशासन को धन्यवाद देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए महंत सत्यव्रतानन्द महाराज ने कहा हिंदुत्व पर किसी भी तरह का प्रहार या हमारे धर्म ग्रंथो के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर श्री एन आर गर्ग डायरेक्टर महंत अरुण दास महाराज स्वामी कपिल महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज महंत सत्यव्रतानन्द महाराज महंत कैलाशानन्द महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष पुस्तक की सुपुर्दगी के समय मौजूद थे।