फुलकारी पंजाबी NGO ग्रुप के सौजन्य से निःशुल्क आखों की जांच शिविर का हुआ आयोजन
फुलकारी पंजाबी NGO ग्रुप के सौजन्य से निःशुल्क आखों की जांच शिविर का हुआ आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार 29 दिसंबर।फुलकारी पंजाबी NGO ग्रुप के सौजन्य से हंस हॉस्पिटल द्वारा एक निःशुल्क आखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें शिवालिक नगर, भेल, रोशनाबाद , ज्वालापुर, रामधाम व आस पास के लोगों ने आकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया। फुलकारी पंजाबी NGO ग्रुप पिछले 6 वर्षों से सामाजिक कार्य करता आ रहा है। यह ग्रुप केवल पंजाबी महिलाओं का ग्रुप है जो समाज सेवा के साथ - साथ पंजाबी क्लचर को जीवित रखने में कार्यरत हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों में इस निःशुल्क कैंप को लेकर बहुत उत्साह दिखा। इस कैंप में 30 वर्ष से अधिक उम्र के 252 लोगों ने अपनी आंखों की जॉच कराई और मुफ़्त चश्में व दवाइयां पाईं। मोतिया का भी मुफ़्त ऑपरेशन करने के लिए फॉर्म भरे गए। इस कैंप को सफल बनाने में ग्रुप की चेयरपर्सन मालवी विज, प्रेसिडेंट तारिणी मनोचा, NGO सेक्रेटरी मीनू शर्मा और एकता मालिक, शालिनी क्वात्रा, मीतू गंडोत्रा, ममता शर्मा, चंदा, मानसी मिश्रा और संगीता ने सहयोग दिया।