नगेला देवता महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन कीर्तिनगर-कडाकोट में 1 जनवरी को प्रारंभ होकर 11 जनवरी को होगा सम्पन्न
नगेला देवता महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन कीर्तिनगर-कडाकोट में 1 जनवरी को प्रारंभ होकर 11 जनवरी को होगा सम्पन्न सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। देवभूमि उत्तराखंड को ऐसे ही देवों की भूमि नहीं कहा जाता है यहां के कण-कण में देवी देवता वास करते हैं। हम आपको ऐसी खबर से रूबरू करने वाले हैं जहां देवता अवतरित होकर अपने हाथों में हरियाली उगाकर सभी भक्तों एवं ध्याणियों को सुख समृद्धि एवं क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं। नगेला देवता मंदिर समिति सिरसेड कड़ाकोट विकास खण्ड कीर्तिनगर के अध्यक्ष भूपेंद्र कठैत ने बताया कि ग्रामसभा सिरसेड में 16 वर्ष बाद नगेला देवता के महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन दिनांक 1 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक किया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र कठैत व कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने सभी भक्तजनों एवं ध्याणियो से निवेदन किया कि नगेला देवता की जात में आकर देवता का आशीर्वाद प्राप्त कर सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में सबका सहयोग करें। मंदिर समिति इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल,लोक गायिका शगुन उनियाल एवं लोक गायिका अर्चना सती भी अपनी प्रस्तुति देंगे।