सड़क दुर्घटना में घायल बुलेरो चालक के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस,समय पर रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
सड़क दुर्घटना में घायल बुलेरो चालक के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस,समय पर रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से थाना रिखणीखाल पर सूचना प्राप्त हुई कि सतपुली रिखणीखाल मार्ग पर सीरवाना स्थान के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,इस सूचना पर थाना रिखणीखाल पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची,मौके पर पहुंचने से पता चला कि एक बुलेरो वाहन UK 07GA0031 सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर रखा है जिसमें तीन लोग सवार थे पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों और आपदा उपकरणों की मदद से घायल व्यक्ति सतपाल को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल भेजा गया तथा अन्य दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो जाने के कारण दोनों शवों को निकाल कर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।