मासिक कबड्डी प्रतियोगिता हुई संपन्न
मासिक कबड्डी प्रतियोगिता हुई संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
झबरेड़ा। हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर कुर्साली के प्रांगण में एएसआई ग्लास कंपनी के निर्देशन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्लांट हेड प्रवीण सोही उपस्थित होकर बच्चों का आशीर्वाद एवं मोमेंटो प्रदान किया इस अवसर पर मोहम्मद इमरान, संजीव, मसूद अहमद, मोहम्मद इकराम, नीता अग्रवाल, सुशील कुमार, मंजू वाला एवं अब्दुल रहमान ने उपस्थित होकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।कबड्डी में प्रथम स्थान मिल्खा सिंह ने बी तथा द्वितीय स्थान मिल्खा सिंह बी ने प्राप्त किया।इस अवसर पर अभिमन्यु, लव , आर्यन, भोला , निखिल, सानू, अभिषेक, प्रिंस , सहदेव, नैतिक तथा नवनीत ने अपने प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर आंचल, मुस्कान, रिया , शिवानी, चिंकी, प्रियांशी तथा कल्पना आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।