नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में छात्रों को बांटे गए कंबल
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में छात्रों को बांटे गए कंबल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार/लालढांग। प्रेम नगर आश्रम द्वारा स्वामी सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से हरिद्वार जनपद के आवासीय छात्रावासों में कंबल वितरण की कड़ी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास लालढांग में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय संत समाज समिति से स्वामी भजनानंद एवं स्वामी विक्रमानंद, प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार , मंगलम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कि प्रबंधन समिति के सदस्य अशोक गुप्ता उपस्थित रहे।प्रेम नगर आश्रम द्वारा छात्रावास में पढ़ने वाले समाज के अपंचित वर्ग के बच्चों हेतु समर्पित संस्थान में समाज के बेघर, एकल अभिभावक, अनाथ, सामाजिक रूप से पिछड़े, घुमंतू ,लावारिस , घर से भागे हुए, कूड़ा बीनने वाले एवं गरीब परिवारों के छात्रावास में रहने वाले 150 बच्चों के लिए कंबल प्रदान किए गए। इस अवसर पर सर्वप्रथम छात्रावास अधीक्षक योगेश्वर द्वारा छात्रावास की स्थापना का उद्देश्य एवं छात्रावास के बच्चों की उपलब्धियां की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि स्वामी भजनानंद ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले बच्चे ज्यादा स्वावलंबी होते हैं। स्वामी विक्रमानंद ने कहा कि छात्रों को अपने महापुरुषों के आदर्शों का पालन करते हुए अपनी जीवनचर्या बनानी चाहिए।मंगलम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र ने कहा कि सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए समाज को इसी प्रकार से सहयोग करते रहना चाहिए। प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि भविष्य में प्रेम नगर आश्रम नियमित रूप से बच्चों के हित में छात्रावास में अपना सहयोग करता रहेगा।इस अवसर पर छात्रों द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का तिलक लगाकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। छात्रावास के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गीत के द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक योगेश्वर ने किया।इस अवसर पर दीपक, तेजस्वी, मंगेश, गोपाल, आशीष, दीपा, मीना, संतोषी, गौरव, कुशप्रयाग आदि उपस्थित रहे।