जीआईसी गोर्ती का एनएसएस विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम शुरू
जीआईसी गोर्ती का एनएसएस विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम शुरू
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कालेज गोर्ती राष्ट्रीय सेवायोजना शाखा का सात दिवसीय विशेष शिविर राप्रावि उच्छना में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया की स्वयंसेवियों के द्वारा ग्राम सभा उच्छना में शिविर के दौरान स्वच्छता जागरूकता,मध्यनिषेध,मतदाता जागरूकता,बंजर पड़े हुए मार्गों का सुधारीकरण,सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन एवं जागरूकता आदि कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज पंत,प्रधान ग्रामसभा उच्छना व सामाजिक कार्यकर्ता सोहन सिंह राणा,प्रधानाध्यापक राजेंद्र सजवान,नागेंद्र प्रसाद,अध्यक्ष गीता देवी,मीना भट्ट,अध्यापक सतीश चंद्र पांडे,अजय राणा,हिमांशु रावत,बैसाख सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने किया।