वार्ड नंबर 25 से कौशल्या देवी ने किया नामांकन
वार्ड नंबर 25 से कौशल्या देवी ने किया नामांकन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार।वार्ड नंबर 25 से कौशल्या देवी ने किया नामांकन कहा कि विकास का दौर है अपने बीच के प्रत्याशी को चुनकर क्षेत्र के विकास को पंख लगा दें हरिद्वार कनखल स्थित वार्ड नंबर 25 आचार्यान बाल्मिक बस्ती क्षेत्र के रहने वाली श्रीमती कौशल्या पत्नी आकाश चंचल ने पार्षद पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्र की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रेखा वाल्मीकि ने कहा समय बदल रहा है वक्त बदल रहा है जनता विकास चाहती है जो विकास की उमंग लेकर जनता के बीच आयेगे जनता को चाहिए कि उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करें राजनीतिक पार्टियों बड़े घरानों के लोग चुनाव में करोड़ों रुपए लगा देते हैं जो करोड़ों लगाएगा वह विकास करेगा या विनाश करेगा आप खुद समझदार हैं जो लालच देगा चमक धमक दिखाएगा वह 5 साल आपको ढूंढना पड़ेगा इसलिए क्षेत्र की युवा कर्मठ प्रत्याशी आम आदमी पार्टी से श्रीमती कौशल्या देवी आपके बीच उम्मीद लेकर आई है उन्हें जिताकर अपने क्षेत्र के विकास को विकास के पंख लगा दें इस अवसर पर बोलते हुए आकाश चंचल ने कहा हम पर विश्वास कर कर देखिए हम आपकी कसौटियों और उम्मीद पर खरे उतरेंगे इस अवसर पर बोलते हुए शीतल चंचल ने कहा क्षेत्र की जनता 5 साल तक चुने गए पार्षदों को ढूंढती रहती है समस्याएं क्षेत्र की यथावत बनी रहती हैं इसलिए अपने क्षेत्र की कर्मठ युवा जुझारू श्रीमती कौशल्या देवी को भारी मतों से जीतकर अपनी जीत तय करें।