माँ मनसा देवी भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती हैं: अनिल मिश्रा
माँ मनसा देवी भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती हैं: अनिल मिश्रा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार 30 दिसंबर। मां मनसा देवी मंदिर में विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए ट्रस्टी श्री अनिल शर्मा ने कहा परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज की पावन कृपा अनुसार आज मां मनसा देवी पर विशाल भंडारे का आयोजन है जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तजन भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं श्री अनिल शर्मा ने कहा जो सच्चे मन से मां मनसा देवी के दर पर आता है वह खुशियों की झोली भरकर हंसता गाता अपनी गंतव्य की ओर जाता है इस अवसर पर श्री द्वारका प्रसाद मिश्र पुजारी श्री महेश दुबे श्री पुष्पेंद्र सीमा गिरी श्री महेश गिरी राजेश तिवारी राजेश अनिल शर्मा दिलीप दुबे पवन गिरी बद्री प्रसाद पंडित गणेश शर्मा सहित बहुत से लोग उपस्थित थे